फरीदाबाद
कॉलेज के छात्र कैशलेस फ्रेंडली होकर इसे लेकर लोगों को भी जागरूक करेंगे। उच्चतर शिक्षा विभाग के निर्देश पर एनएच तीन स्थित डीएवी शताब्दी कॉलेज में कैशलेस जागरूकता सप्ताह की शुरूआत की गई। प्रिंसिपल डॉ. सतीश आहूजा ने छात्रों को इस संबंध में जागरूक किया।
उन्होंने कहा कि जीवन को सुगम बनाने और भ्रष्टाचार के जड़मूल से समाप्त करने में डिजिटल पेमेंट अहम भूमिका का निर्वहन करता है। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के डिजिटल फ्रेंडली होने के आह्वान को छात्र धरातल पर मजबूत करने में अहम भूमिका का निर्वहन कर सकते हैं। प्रिंसिपल डॉ. आहूजा ने एनसीसी कैडेट्स को कैशलेस के फायदे बताए। कैडेट्स खुद जागरूक होकर अन्य में भी जागरूकता लाएंगे। कॉलेज में 27 तक विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। आईटी सेल प्रतिदिन 100 छात्रों को तैयार करेगा। जो लोगों को कैशलेस संबंधित जानकारी देंगे। छात्रों को एक्सपर्ट भी किस तरह से डिजिटल पेमेंट आदि करते हैं। इसके बारे में बताएंगे। इस दौरान बरती जाने वाली सावधानियों से भी अवगत कराया जाएगा। 8 नवंबर के बाद कैश का फालो काफी कम हो गया है। लोग डिजिटल फ्रेंडली हो रहे हैं। लेकिन इसकी गति धीमी है। इस तरह के प्रयास से उम्मीद की जा रही है कि छात्र खुद जागरूक होंगे। इसके साथ वे अपने नाते-रिश्तेदारों के साथ समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों को भी जागरूक करेंगे। कॉलेज के एनएसएस(ब्वायज व गर्ल्स विंग) द्वारा भी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। डीएवी शताब्दी कॉलेज जिले का पहला ऐसा शिक्षण संस्थान हैं। जहां चार पहले से ही पेमेंट की ऑनलाइन व्यवस्था है। प्रिंसिपल डॉ. आहूजा ने बताया कि 27 तक कैंपस में विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके माध्यम से कैशलेस के लिए छात्रों को प्रोत्साहित किया जाएगा।



Leave a Reply