बाल टेम्परिंग कांड में डेविड वार्नर ने खुल कर जिम्मेदारी ली
March 31, 2018
Ankit Gautam
बॉल टेम्परिंग कांड में अब डेविड वॉर्नर ने भी प्रेस के सामने आकर अपनी गलती स्वीकार कर ली है.ऑस्ट्रेलिया के इस बेहतरीन बल्लेबाज ने माना है कि उससे बहुत बड़ी गलती हुई है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ न्यूलैंड्स में टेस्ट के तीसरे दिन गेंद से छेड़छाड़ की बात कबूलने और 12 महीने का बैन झेलने वाले वॉर्नर ने भी रोते हुए कहा कि वो उस घटना की पूरी जिम्मेदारी लेते हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वॉर्नर ने बार-बार अपने बयान में यह कहा कि वो शायद ही अब ऑस्ट्रेलिया के लिए खेल पाएंगे.
अब वॉर्नर की इस स्टेटमेंट के बाद ऑस्ट्रेलिया समेत क्रिकेट की दुनिया में ये चर्चा होनी शुरू हो गई है कि इस बल्लेबाज पर लाइफ-टाइम बैन की तैयारी हो चुकी है. माना जा रहा है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पहले भी वॉर्नर के खिलाफ अनेकों शिकायतें पा चुका है. मगर अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर वह हमेशा आलोचकों का मुंह बंद करता रहीं हैं . बॉल टेम्परिंग के पीछे ऑस्ट्रेलियन बोर्ड ने ये कहा था कि डरबन में सीरीज के पहले टेस्ट के दौरान मैदान और उसके बाहर वॉर्नर की पत्नी और उनकी बच्चियों के बारे में भद्दे कमेंट्स किए गए थे. उसी से आहत होकर वॉर्नर ने अगले टेस्ट में बॉल टेम्परिंग करने की रणनीति बनाई थी. इस पर पूछे सवाल पर वॉर्नर ने कहा, “मैं डरबन में हुई उस घटना को याद करने की हालत में नहीं हूं. मैं सिर्फ इतना कह सकता हूं कि जो भी हुआ वो मेरी गलती थी और मैं इस बोझ के साथ जिंदगी भर रहूंगा.”
Leave a Reply