फरीदाबाद
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा की जूनियर रेड क्रॉस और सैंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड द्वारा प्राचार्या श्रीमती नीलम कौशिक की अध्यक्षता में क़ानूनी शिक्षा प्रकोष्ठ के अंतर्गत विश्व जनसँख्या दिवस के अवसर पर विद्यालय के इंग्लिश प्रवक्ता व् क़ानूनी शिक्षा प्रकोष्ठ, जूनियर रेड क्रॉस और सैंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड प्रभारी रविंदर कुमार मनचन्दा ने प्रार्थना सभा में बच्चों को सम्बोधित करते हुए बताया क़ि यदि हमारी आबादी इसी प्रकार से बढ़ती रही तो आने वाले चंद ही वर्षों में चीन को पीछे छोड़ कर भारत की आबादी विश्व में सब से अधिक हो जाएगी। बढ़ती आबादी का सब से बड़ा नुक्सान यह होगा की पहले से ही गरीबी की हालत में रह रहे लोगों की संख्या में और भी बढ़ोतरी हो जाएगी , सरकार द्वारा जो विकास के कार्य या संसाधन उपलब्ध करवाए जा रहे है , सभी तक नहीं पहुंच पाएंगे, निर्धन और भी निर्धन होते जाएंगे, रोजगारों का सृजन न होने से अपराधों में वृद्धि होगी और असामाजिक तत्त्व हावी हो जाएंगे। मनचन्दा ने कहा की एक विकसित देश के रूप में अपनी पहचान बनाने के लिए हमें निरंकुश हो रही बढ़ती जनसँख्या और अशिक्षा रुपी अंधेरों से अविलम्ब छुटकारा पाना होगा। कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा शीतल पांचाल ने भी कहा कि यदि हमें एक खुशहाल राष्ट्र का हिस्सा बनना है तो हर बच्चे व् हर व्यक्ति शिक्षित बनना और शिक्षित बनाना होगा। रसायन प्रवक्ता रूप किशोर ने भी जनसँख्या दिवस पर शिक्षा के महत्त्व को रेखांकित किया। प्राचार्या नीलम कौशिक, रविंदर कुमार, रेनू शर्मा, शारदा, रूप किशोर, बिजेन्दर सिंह, दान सिंह , वेदवती सहित सभी प्राध्यापकों ने बच्चों को बताया की वे घर जाकर अपने परिवार में भी निरंतर बढ़ रही जनसँख्या के खतरों से सावधान करते हुए जनसँख्या सीमित करने और सभी को साक्षर बनाने के उपायों चर्चा अवश्य करें क्योंकि यह समस्या हम सब की है और इस का समाधान भी हम सब के पास है।
Leave a Reply