
मुज़फ़्फ़रपुर का लाल कमलपुरा का बेटा गांधी स्वराज आश्रम के राष्ट्रीय अध्यक्ष रानू नीलम शंकर राष्ट्रपिता के 150 वी जयंती पर गांधी की 150 फिट की अदुतीय अकल्पनीय प्रतिमा लगाएगा जिसका भूमि पूजन 30 जनवरी 2019 को देश के जनमानस की उपस्थिति में होगा जिसकी तैयारी जोड़ो से है ।

चाणक्या लाइव न्यूज़ के बिहार झारखंड ब्यूरो चीफ विकाश मिश्रा से बात चीत में गांधी स्वराज आश्रम के राष्ट्रीय अध्यक्ष रानू नीलम शंकर ने बताया कि कुछ दिनों पहले उन्होंने बिहार सरकार के दूसरे नम्बर के नेता प्रशांत किशोर से मुलाकात की जिसमें राष्ट्रपिता के 150 फिट की विश्व की सबसे बड़ी प्रतिमा को बनवाने व उसके भूमि पूजन में शिरकत करने जैसे मुददे पर चर्चा हुई , इतना ही नही रानू नीलम शंकर ने बताया कि उन्होने गांधी जिस मार्ग कमलपुरा होते चंपारण गए उस मार्ग को राष्ट्रीय राज मार्ग घोषित करवाने की मांग भी की।

श्री शंकर ने बताया कि भूमि पूजन की तैयारी जोड़ो से है इसकी तैयारी का जायजा लेने खुद डीजी गुप्तेश्वर पांडेय आये थे और 30 जनवरी को होने वाले भूमि पूजन का जायजा लिया और गांधी स्वराज आश्रम का निरीक्षण किया साथ ही वहाँ के जनमानस से मुलाकात भी की।

चाणक्या लाइव न्यूज़ ने भी मुजफ्फरपुर के लाल “”रानू नीलम शंकर”” के कार्यो को सराहा और कहा कि श्री शंकर ने राष्ट्रपिता के 150वी जयंती पर अद्वतीय/अकल्पनीय साहस का अदम्य परिचय दिया है।
30 जनवरी 2019 को महान बापू को अद्वतीय श्रद्धांजलि उनके कर्मभूमि के तरफ से दिया जाएगा जिसमे सभी जनमानस उपस्थित होकर इस महायज्ञ के आहुति में अपना योगदान दे।।

Leave a Reply